लखनऊ: तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में सोमवार को सुबह 10 बजे से सभी शराब की दुकानें खुल गईं. दुकान खुलते ही शराब ग्राहक लाइन में खड़े नजर आए, वहीं कुछ शराब के ठेकेदारों ने खुद ही दुकानों पर बैठकर शराब की बिक्री की.
जिला प्रशासन ने शराब विक्रेताओं और ग्रहकों को मास्क व ग्लब्स लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर निश्चित अंतराल पर बनाए गए गोले में ही ग्राहकों को खड़े होने की हिदायत दी है. शराब की बिक्री शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कुछ दुकानों के बाहर बैरिकेडिंग भी की, ताकि ग्राहकों की भीड़ न लग सके. क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 11 की बोतल शराब प्रति ग्राहक को दी जा रही. जबकि देसी शराब की दुकानों पर ग्राहक की मांग के अनुसार बेची जा रही है.
लखनऊ: मलिहाबाद में खुली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें - lucknow latest news
राजधानी लखनऊ स्थित तहसील मलिहाबाद में आज से सभी शराब की दुकानें खोल दी गईं. इस दौरान कई दुकानों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही.
शराब की दुकान खोली गई
सुबह 10 बजे से देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें खुल गईं थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते दोपहर तक दुकानों पर सन्नाटा पसर गया. हालांकि शाम के समय दुकानों पर कुछ ग्रहक खरीददारी जरूर पहुंचे.