उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे पहले से रहेंगी शराब की दुकानें बंद

लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती और पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब की दुकानें बंद रहेंगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण का चुनाव 15 अप्रैल को होना है.

शराब की दुकानें रहेगीं बंद
शराब की दुकानें रहेगीं बंद

By

Published : Apr 14, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ : 14 अप्रैल को पूरे देश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. वहीं इस दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश भी जारी किया था. इसके चलते आज शराब की दुकानें बंद रहीं. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण का चुनाव 15 अप्रैल को होना है. जिन जिलों में यह चुनाव होना है वहां पर चुनाव प्रचार के समाप्त होने की तारीख से चुनाव संपन्न होने तक, शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे.

वहीं जिन जगहों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में आने वाली शराब की दुकानों पर बंदी का असर ज्यादा नहीं होगा. नगर निगम क्षेत्र में सिर्फ वहीं दुकानें बंद होंगी जो पंचायत चुनाव की सीमा क्षेत्र से 8 किलोमीटर अंदर की तरफ होंगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सीमा से शुरू होकर नगर निगम की सीमा में 8 किलोमीटर अंदर तक की दुकानें बंद रहेंगी.

प्रदेश सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद रहीं. शराब के दुकानदारों ने एक दिन पहले ही बंदी की सूचनाएं दुकान पर लगा दी थी, जिसके चलते शराब के शौकीन एक दिन पहले ही दुकानों से शराब को खरीद कर रख ले गए.

पंचायत चुनाव में भी रहेगी शराब बंदी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 15 अप्रैल को होगा. वहीं जिन जगहों पर यह चुनाव होने हैं, वहां पर चुनाव से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. चुनाव के संपन्न होने पर 15 अप्रैल की शाम 6 बजे के बाद सभी दुकाने खुल पाएंगी. वहीं दूसरे चरण के चुनाव के तहत आने वाले जिलों में से लखनऊ, नोएडा और वाराणसी में 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

इसी तरह तीसरे चरण के चुनाव वाले जिलों में से मेरठ, मुरादाबाद और बलिया में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से, 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी. वहीं चौथे चरण के चुनाव के तहत आने वाले जिलों में से बुलंदशहर, अलीगढ़ और गाजीपुर में 27 अप्रैल शाम 6 बजे से 29 अप्रैल शाम 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि वोटिंग से दो दिन पहले चुनाव प्रचार खत्म हो जाता है. शाम 6 बजे प्रचार और वोटिंग खत्म होने का समय तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें-प्रधान प्रत्याशी के घर से मिली सैकड़ों बोतल शराब, प्रत्याशी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details