उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी होगी शराब की बिक्री - साप्ताहिक बंदी मेंं बिकेगी शराब

राजधानी लखनऊ में साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान भी अब शराब की बिक्री होगी. प्रशासन ने शराब की दुकानों से प्रतिबंध हटा लिया है. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान का उपभोग निषेध होगा.

साप्ताहिक बंदी के दौरान भी होगी शराब बिक्री
साप्ताहिक बंदी के दौरान भी होगी शराब बिक्री

By

Published : Jul 23, 2020, 10:43 PM IST

लखनऊ:यूपी सरकार ने प्रदेश में लागू दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी शराब की बिक्री जारी रखने का निर्णय लिया है. प्रदेश में शनिवार और रविवार को बंदी की घोषणा की गई है. इस दौरान प्रदेश में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाता है, जिससे कोविड-19 के साथ-साथ संचारी रोगों के प्रसार को रोका जा सके. सरकार ने इन दो दिनों की बंदी के दौरान शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. अनलॉक के दौरान भी सप्ताह के सातों दिन अब शराब मिलेगी.

अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को यह आदेश जारी कर दिया है. कंटेनमेंट जोन के बाहर संचालित शराब की दुकानों से प्रतिबंध हटा लिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक बंदी की व्यवस्था से शराब की बिक्री को मुक्त रखा गया है. समस्त देसी-विदेशी शराब, बीयर एवं भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप (जो कंटेनमेंट जोन के बाहर संचालित हैं) की संचालन अवधि सुबह दस बजे से रात 9:00 बजे तक निर्धारित की गयी है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान यदि कहीं कानून व्यवस्था को देखते हुए बदलाव की जरूरत पड़ेगी तो आबकारी आयुक्त के स्तर पर निर्णय लिया जाएगा.

प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शराब के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार दबिश हो रही है. आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है. आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ प्रदेश में निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में कुल 401 मामले पकड़े गए, जिसमें 13 हजार 169 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. शराब बनाने के लिए तैयार किए गए 7798 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध मदिरा के कार्य में लिप्त 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं इस दौरान 10 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details