लखनऊ:बंथरा इलाके की कटी बगिया मे रविवार को अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना पाकर पीआरवी पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शराब बेच रहे एक अभियुक्त को मौके से धर दबोचा. तभी अचानक अवैध शराब कारोबारी के कई साथी लाठी-डंडों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मी की पिटाई कर शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने देर रात तक दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं, शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.
बंथरा थाना क्षेत्र के कटिबगिया के पास शराब ठेके के पीछे झाड़ियों में अवैध शराब कारोबारी शराबबंदी के दिन भी अपनी दुकान सजाए थे. इस बात की सूचना 112 नंबर पर किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. तभी इसी दौरान अवैध शराब कारोबारी के गुर्गे पुलिसकर्मी पर हमला बोलकर लाठी-डंडों से पिटाई की व अवैध शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए. पुलिस की पिटाई की सूचना मीडिया में वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंथरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन पुलिस ने देर रात दो अभियुक्तों अजीत व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है.