Medical News : दो दिन बाद खुली ओपीडी तो मरीजों की लगीं लाइनें, पैथोलॉजी में भी रही भीड़
राजधानी के अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. मंगलवार को दो दिन बाद अस्पतालों की ओपीडी (Medical News) खुली. इन दिनों अस्पताल में सबसे अधिक मरीज डेंगू व वायरल बुखार के आ रहे हैं.
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दो दिन बाद अस्पताल की ओपीडी खुली. दो दिन ओपीडी बंद होने के चलते अस्पताल में काफी भीड़ देखने को मिली. फिजिशियन की ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ दिखी. इसके बाद अस्पताल की पैथोलॉजी में लंबी लाइन लगी रही. इस समय जितने भी वायरल बुखार से पीड़ित मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनकी जांच आवश्यक रूप से करनी पड़ रही है, जिसके चलते पैथोलॉजी में काफी भीड़ हो रही है.
अस्पताल में मरीज
सिविल अस्पताल में जांच के लिए खुलेंगे चार अतिरिक्त काउंटर :बुखार और डेंगू मरीजों के बढ़ रहे दबाव के बीच सिविल अस्पताल ने पैथोलॉजी जांचों के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने का फैसला लिया है. मेडिसिन ओपीडी में आ रहे बुखार मरीजों की सिर्फ खून की जांच के लिए चार अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे. इधर कुछ दिनों से सिविल अस्पताल में खून की जांच कराने और रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए यह फैसला लिया गया है.
इन बातों का रखें ख्याल
सभी मरीजों की हो रही खून की जांच :सिविल अस्पताल के पहले तल पर पैथोलॉजी और ब्लड बैंक है. यहां पर खून की जांच का नमूना लेने और जांच रिपोर्ट देने के लिए एक ही काउंटर है. इधर कुछ समय से डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है. रोजाना सात से आठ सौ मरीजों की खून की जांच होने लगी. इससे जांच और रिपोर्ट के लिए मरीजों और तीमारदारों की लंबी लाइन लग रही है. कई मरीजों को जांच कराने के लिए दूसरे दिन आना पड़ रहा है.
अस्पताल में मरीजों की लाइन
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'नई व्यवस्था में जांच के लिए पांच काउंटर खुलने से मरीजों के साथ अस्पताल प्रशासन को भी राहत होगी. बुखार पीड़ित मरीज की जांच जल्दी होगी तो इलाज भी ठीक से होगा. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी जांच सुविधा बढ़ाने की सिफारिश की थी. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं, वहीं उन्होंने बताया कि 'मंगलवार को दो दिन बाद ओपीडी खुली है, ऐसे में अस्पताल में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. दो दिन बाद बीमार मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर की परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. कुछ काउंटर भी बढ़ाए गए हैं. जिससे मरीजों को पैथोलॉजी में जांच के दौरान दिक्कत परेशानी न हो. इस समय अस्पताल की निगरानी अच्छे से की जा रही है, ताकि हर मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे से पर्चा काउंटर पर भीड़ लगी हुई है. भीड़ पर कंट्रोल पाने के लिए जगह-जगह अस्पताल में कर्मचारियों को लगाया गया है, ताकि भीड़ अनियंत्रित न हो. इसके अलावा खुद भी बीच-बीच में अस्पताल का राउंड लगा रहे हैं.'
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की लगाई गई ड्यूटी :बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मल्होत्रा ने बताया कि 'मंगलवार को रोजाना के मुकाबले अस्पताल में काफी ज्यादा भीड़ है, वहीं इमरजेंसी में भी उतनी ही भीड़ देखने को मिल रही है. अधिक से अधिक लोग इलाज करने के लिए ओपीडी में आ रहे हैं. बहुत से मरीज ऐसे हैं जो वायरल बुखार से लंबे समय से पीड़ित हैं, जिसके चलते इमरजेंसी में भर्ती होने के लिए आए हुए हैं. जिन मरीज की तबीयत अधिक गंभीर है, उन्हें तत्काल में भर्ती कर लिया जा रहा है. बाकी मरीजों को दवाई दी जा रही है. बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस समय जो भी मरीज आ रहे हैं, सभी की खून की जांच हो रही है. बीच-बीच में अस्पताल के राउंड के लिए भी निकल रहे हैं. मंगलवार को काफी ज्यादा भीड़ सुबह से ही है, इस स्थिति में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए स्टाफ कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों के डेंगू आंकड़े