लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम होने से बारिश का सिलसिला कम हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम न्यूनतम तापमान में आने वाले चार-पांच दिनों तक कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा बिजली गिरने (Lightning warning in 30 districts of UP) की भी संभावना है.
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी:गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 10.9 मिली मीटर के सापेक्ष 4.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 57% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 10.6 मिली मीटर के सापेक्ष 1.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि 89% कम है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बात की जाए, तो अनुमान बारिश 10.8 के सापेक्ष 3.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 70% कम है.
अधिक बारिश वाले जिले: पिछले 24 घंटे में अंबेडकरनगर में 18.5 मिली मीटर, अमेठी में 23 मिली मीटर, बहराइच में 11 मिली मीटर, फतेहपुर में 10 मिली मीटर, रायबरेली में 22 मिली मीटर, संत कबीर नगर में 25 मिली मीटर, श्रावस्ती में 10 मिली मीटर, सुल्तानपुर में 22 मिली मीटर और बिजनौर में 14 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.