लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब किसी भी अधिवेशन या समारोह में 100 लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. इस वजह से 7 और 8 अप्रैल से शुरू होने वाले विद्युत कर्मचारी संगठन के अधिवेशन को स्थगित कर दिया गया है. इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश भर से कर्मचारी हिस्सा लेने वाले थे. इनकी संख्या हजार से भी ऊपर बताई जा रही थी. कर्मचारियों के हित में और कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संगठन ने अधिवेशन को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें:कोरोना ने फिर लगाई तेजस एक्सप्रेस के रफ्तार पर ब्रेक