लखनऊ :उत्तर प्रदेश में इस बार बारिश सामान्य से 14 प्रतिशत कम हुई है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुई, जिसके कारण इस बार बारिश के आकड़ों में कमी आई है. मानसून आने के पहले आये तूफान के कारण मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ और वहां जोरदार बारिश हुई. इसके बाद लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहा, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई बेल्ट (नेपाल से सटे इलाकों) में जहां पिछले वर्षों जोरदार बारिश होती थी, सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से अब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 750 मिमी के मुकाबले 555 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 26 प्रतिशत कम है, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 646.8 मिली के मुकाबले 680 मिमी रिकार्ड की गई, जोकि सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक है. पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो इस बार 01 जून से अब तक अनुमान बारिश 707 मिमी के मुकाबले 606.8 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 14 प्रतिशत कम है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश मे अनुमान बारिश 4 मिमी के सापेक्ष 3.9 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 3 प्रतिशत कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ : राजधानी में सोमवार को दिन भर धूप खिली रही. दोपहर में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ ही बूंदाबादी हुई, लेकिन यह बारिश भी उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने में फेल साबित हुई. अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.