उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हो सकती है हल्की बारिश - up Weather news

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह और शाम का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दोपहर में तेज धूप निकलने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप में अभी से लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया है.

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

By

Published : Mar 11, 2021, 1:11 PM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर आज से 2 दिन तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आने वाले 24 घंटों में मौसम सूखा रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़ और आस-पास के जिलों के नम इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में आने वाले 24 घंटों में बारिश के आसार नहीं है. कुछ स्थानों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.


जानिए अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
( डिग्री सेल्सियस) ( डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 19.0 35.0

कानपुर 18.0 34.0

मुजफ्फरनगर 16.0 32. 0

वाराणसी 18.0 36.0

बांदा 19.0 37.0

गोरखपुर 19.0 33.0

आगरा 19.0 36.0

अलीगढ़ 18.0 34.0

मेरठ 16.0 33.0

झांसी 20.0 35.0

प्रयागराज 18.0 36.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details