पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम इलाकों में गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राजधानी लखनऊ मे बादलों की आवाजाही रहेगी बारिश की संभावना नहीं है। बादलों की आवाजाही रहने से लखनऊ वासियों को निकल रही तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी।
लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम इलाकों में आज गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ मे बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. बादलों के चलते तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी.
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जानिए गुरुवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
( डिग्री सेल्सियस) ( डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 18.0 34.0
कानपुर 19.0 34.0
मुजफ्फरनगर 17.0 32. 0
वाराणसी 19.0 35.0
बांदा 18.0 37.0
गोरखपुर 17.0 33.0
आगरा 18.0 36.0
अलीगढ़ 17.0 34.0
मेरठ 18.0 32.0
झांसी 20.0 38.0
प्रयागराज 18.0 36.0