उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना, तापमान में हो सकती है वृद्धि - हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश व पश्चिमी इलाके में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 11:42 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश हुई, वहीं गुरुवार को भी पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 495.9 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है, जोकि सामान्य वर्षा 588.01 मिली मीटर के सापेक्ष 84% है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 1.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 4.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 29% है.

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में वर्षा के आधार पर जनपदों का वर्गीकरण
अधिक वर्षा वाले जनपद (120% से अधिक) 12
सामान्य वर्षा वाले जिले (120 से 80%) 24
कम वर्षा वाले जनपद (80 से 60%) 22
अत्यधिक कम वर्षा वाले जनपद (60 से 40%) 11
40 प्रतिशत से कम वर्षा वाले जनपद 6

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ :राजधानी में बुधवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से लेकर दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


मौसम विज्ञान वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम न्यूनतम तापमान में एक से लेकर दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.'

यह भी पढ़ें : सैर सपाटे के लिए शानदार डेस्टिनेशन है लच्छीवाला नेचर पार्क, टिकट बिक्री से कमाए ढाई करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu Chhattisgarh Visit: रतनपुर महामाया मंदिर में दर्शन करने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, जानिए कब और किसने कराया था इस मंदिर का निर्माण ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details