लखनऊ: राजधानी की सबसे बड़ी मंडियों में एक दुबग्गा मंडी की लाइट काटे जाने से व्यापारियों को काफी पेरशानी उठानी पड़ रही है. 35 लाख रुपये बिजली बिल बकाया नहीं देने के चलते बीते दिनों बिजली विभाग ने मंडी की लाइट पूरी तरह से काट दी. लाइट की कटौती होने से दुबग्गा मंडी का हर वर्ग पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं बिजली कट जाने से शौचालय और पानी की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई हैं. इसको लेकर दुबग्गा मंडी में फल और सब्जी व्यापारी समिति ने मंडी को 31 तारीख से बंद करने की कवायद शुरू कर दी है.
त्योहार पर बंद रहेगी मंडी
इस माह में आगामी त्योहार आने वाले हैं. इसमें बकरीद, रक्षाबंधन के साथ ही सावन का महीना चल ही रहा है. इन त्योहारों को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरों पर हैं. वहीं बहुचर्चित दुबग्गा मंडी में बिजली कटौती होने के कारण किसान पल्लेदार आढ़ती पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. उनकी सब्जियां और फल सड़ जा रहे हैं, इसको लेकर मंडी फल और सब्जी समिति में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मंडी फल और सब्जी समिति ने निर्णय लिया है कि जब तक बिजली हमें नहीं दी जाएगी, हम लोग किसी तरह का काम नहीं करेंगे. इसको लेकर आने वाली 31 जुलाई को मंडी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी और जरूरत पड़ी तो धरना भी दिया जाएगा. अगर इस तरह निर्णय लिया गया तो आने वाले त्योहार पूरी तरह प्रभावित होंगे. वहीं बाजारों में उपलब्ध फल और सब्जी की कीमत में उछाल भी देखा जा सकता है.