उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से नहीं प्रभावित हुआ यूपी में जनजीवन, सामान्य रही कानून व्यवस्था - लखनऊ का समाचार

राजधानी लखनऊ से लेकर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ट्रैक्टर आंदोलन को लेकर किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस दौरान लखनऊ में पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

किसान आंदोलन से नहीं प्रभावित हुआ यूपी में जनजीवन, सामान्य रही कानून व्यवस्था
किसान आंदोलन से नहीं प्रभावित हुआ यूपी में जनजीवन, सामान्य रही कानून व्यवस्था

By

Published : Jan 26, 2021, 10:19 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों समेत राजधानी में ट्रैक्टर आंदोलन को लेकर किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते कहीं भी कानून व्यवस्था को खतरा पैदा नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में सबकुछ सामान्य रहा. पुलिस और प्रशासन के लोगों ने लगातार किसानों से बातचीत की. हालांकि उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है.

प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं हुई बाधित

उत्तर प्रदेश में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने को लेकर किसान संगठनों के साथ एसपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुये. उन्होंने भी जगह-जगह प्रदर्शन किया. कई जगहों पर किसानों के समर्थन में एसपी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया. पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की वजह से किसानों के आंदोलन में किसी भी तरह की हिंसक घटनायें नहीं हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details