लखनऊ: गैंगस्टर कोर्ट के विशेष जज मोहम्मद गजाली ने रिट्ज रेस्टोरेंट के मालिक ब्रह्माशंकर खन्ना उर्फ बॉबी की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए डॉ. नैमिष त्रिवेदी समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने डॉ. नैमिष के साथ ही सुभाष यादव, सैफ उर्फ वसैफ व अदनान को गैंगस्टर एक्ट में भी दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदनान पर 50 हजार, डॉ. नैमिष व अन्य अभियुक्तों पर 45-45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इसके साथ ही अभियुक्त अदनान का रिवाल्वर व बरामद रकम राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का आदेश भी दिया है.
सरकारी वकील लक्ष्मण प्रसाद दीक्षित व ललित किशोर दीक्षित के मुताबिक विवेचना के दौरान मालूम हुआ कि डॉ. नैमिष त्रिवेदी ने अपना मकान बेचने के लिए ब्रहमाशंकर से सात करोड़ 50 लाख रुपये में करार किया था. उनसे एक करोड़ 33 लाख लेकर एग्रीमेंट भी कर दिया था. इस दौरान पता चला कि डॉ. नैमिष ने पहले से ही अपने मकान को गिरवी रखकर बैंक से चार करोड़ 70 लाख का लोन ले रखा है.