उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइफ केयर बना डी डिवीजन का चैंपियन, हिमांशु रहे मैच के हीरो - life care cricket club

लखनऊ में हिमांशु यादव की धारदार गेंदबाजी के चलते लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने 16वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब को 8 विकेट से हराकर लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की.

lucknow
लाइफ केयर क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

By

Published : Jan 26, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:25 PM IST

लखनऊः हिमांशु यादव की धारदार गेंदबाजी के चलते लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने 16वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब को 8 विकेट से हराकर लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की.

LRC ने 105 रनों का दिया था लक्ष्य
अखिलेश दास स्टेडियम पर निर्धारित 35 ओवर के मैच में एलआरसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी. टीम से करूणेश उपाध्याय ने ही सबसे ज्यादा 30 रन (50 गेंद, 3 चौके) बनाए. उसके बाद मो. सैफ अहसन 20 गेदों में 20 रन बनाए. जिसमें उनके दो चौके और एक छक्का शामिल था. रफीक हैदर ने 11 और मो आमिर अहमद ने 10 रन की पारी खेली

हिमांशु यादव ने लिए 5 विकेट
लाइफ केयर से हिमांशु यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी टीम को पवैलियन वापस भेजा. हिमांशु ने 6.3 ओवर में 3 मेडन के साथ 23 रन देकर पांच विकेट चटकाए. तुषार वर्मा ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 17 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि प्रशांत सिंह को एक विकेट मिला.

लाइफ केयर ने दर्ज की जीत
जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज आकाश उपाध्याय तीन रन बनाकर आउट हो गये. उन्हें मो सैफ अहसन ने आउट किया.

गौरव रावत ने खेली 46 रन की पारी
उसके बाद गौरव रावत ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की बदौलत 46 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ अरबाज अहमद ने 24 गेंद पर 5 चौके और दो छक्के से 34 रन बनाए. इसके साथ मुकुल शर्मा ने 11 गेंदों पर तीन चौके से नाबाद 14 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. एलआरसी से मो सैफ अहसन और अलीश ने एक-एक विकेट लिए.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details