लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ0 रोशन जैकब ने बताया कि जिन लोगों को लाइसेंस दिए गए हैं उन पर पूरी नजर रखी जा रही है, ताकि लोगों को उचित मूल्य पर खनिज संपदा सुगमता एवं सरलता से उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि निदेशक खनिकर्म ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खनिजों की सुगमता व सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने, उपखनिजों के दामों विशेषकर मोरंग के दामों में कमी लाने तथा भण्डारण स्थलों से तीव्र गति से उठान/निकासी सुनिश्चित कराने के गम्भीर, सार्थक व सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं और इस कड़ी में उ0प्र0 ऑनलाईन खनिज विभाग ने मौरंग भंडारण के लिए 228 लायसेंस जारी किए हैं.
डॉ. रोशन जैकब ने बताया विभाग के इस कदम से जहां एक ओर उपभोक्ताओं को बाधारहित खनिज पदार्थों के क्रय-विक्रय के लिए एक सहज और सरल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है, वहीं भंडारण करने वालों के लिये भी लाभकारी बनाया गया है. उन्होने बताया कि इस निर्णय के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं को सम्पूर्ण भारत वर्ष में ग्राहक संख्या बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है. इससे उनके व्यापार में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं को अनेकानेक प्रकारों से खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
उपयोग न हुआ तो जप्त होगी मोरंग