लखनऊ: क्सीजन, दवा, जांच और विजिट जैसे मदों में बढ़ा चढ़ाकर मरीजों से कई गुना बिल वसूलने वाले निजी अस्पतालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मनमानी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन अब ऐसे दागी अस्पतालों के लाइसेंस रद करने की संस्तुति कर सकता है. इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग से संपर्क कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
आपदा में अवसर तलाशा, जमकर की लूट-खसोट
निजी अस्पतालों ने मरीजों से लूट करने के लिए आपदा में भी अवसर तलाश लिया. इलाज के नाम पर जमकर लूट-खसोट की. प्रशासन ने निजी अस्पतालों को तीन श्रेणियों में बांटकर सभी अस्पतालों को प्रतिदिन के हिसाब से कितना चार्ज लेना है, यह भी निर्धारित कर दिया. इसके बावजूद नियम-कानून दरकिनार कर अनाप-शनाप बिल वसूले गए.
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित