उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अब दिसंबर तक शनिवार को आरटीओ कार्यालय में नहीं होगा लाइसेंस संबंधी काम

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में परिवहन विभाग ने भी प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालयों को हर शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है. शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों को रिशिड्यूल करने के भी निर्देश परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी किए गए हैं.

शनिवार को बंद रहेगा आरटीओ कार्यालय
शनिवार को बंद रहेगा आरटीओ कार्यालय

By

Published : Jul 17, 2020, 4:58 AM IST

लखनऊ:परिवहन विभाग ने प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालयों को हर शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है. शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों को रिशेड्यूल करने के भी निर्देश परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी किए गए हैं. यह भी फैसला लिया गया है कि दिसंबर माह तक हर शनिवार को किसी भी आवेदक को अपॉइंटमेंट न दिया जाए. परिवहन आयुक्त ने कहा है कि कोविड-19 के चलते सुरक्षा का कार्यालय में खास ध्यान रखा जाए. उपस्थित होने वाले आवेदकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. सभी आवेदकों को बिना मास्क के कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाए.

शनिवार को अब बंद रहेगा आरटीओ कार्यालय

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी सेवाओं के शनिवार को निर्धारित अपॉइंटमेंट्स को आगामी कार्य दिवसों में रिशेड्यूल किए जाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत शिक्षार्थी लाइसेंस संबंधित स्लॉट को अगले सप्ताह के मंगलवार को, स्थाई लाइसेंस संबंधी स्लॉट को बुधवार को और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी अन्य सेवाओं को बृहस्पतिवार को प्रत्येक जनपदीय कार्यालय रिशेड्यूल कर लें.

आवेदकों को भेजा जाएगा एसएमएस

उन्होंने बताया कि रिशेड्यूल होने के बाद आवेदक को अगली तिथि का एसएमएस आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी कि इस तिथि पर लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिए कार्यालय में उपस्थित हो. परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को कार्यालय बंद होने से 31 दिसंबर 2020 तक प्रत्येक जनपद कार्यालय द्वारा सारथी 4.0 पोर्टल पर प्रत्येक शनिवार को अवकाश दिवस घोषित किया जाएगा, जिससे शनिवार को आवेदकों द्वारा लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिए स्लॉट बुक न किया जा सके.

अभी तक है कई लाइसेंस पेंडिंग

बता दें कि जून माह से आरटीओ कार्यालय में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य धीरे-धीरे शुरू हो पाए हैं, जिससे लॉकडाउन के दौरान बंद रहे लाइसेंस के काम का बोझ कुछ हल्का हुआ है. वहीं अब फिर से हर शनिवार अवकाश घोषित होने से परिवहन विभाग पर ड्राइविंग लाइसेंस का भार बढ़ना तय है. अभी भी लाइसेंस संबंधी सभी कामों को करने में काफी समस्याएं आ रही हैं. बता दें कि मार्च से लेकर जून माह तक जब आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी काम बंद किए गए तो प्रदेश में लाखों ड्राइविंग लाइसेंस पेंडिंग हो गए थे. इसके बाद जब लॉकडाउन खुला तो परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ कार्यालय में तीन शिफ्ट में आवेदकों को बुलाने का सिलसिला शुरू किया. धीरे-धीरे लाइसेंस की पेंडेंसी खत्म की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details