उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हज यात्रा के आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी को लिखा पत्र - डॉ जैनब रस्तगार पनाह

हज यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के अनुसार विभिन्न कारणों से काफी संख्या में आवेदक चूक गए हैं. ऐसे में तारीख बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 12:18 PM IST

लखनऊ :मुकद्दस हज यात्रा 2024 के आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसम्बर से पहले प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिख आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है. पत्र में अंसारी ने लिखा है कि प्रदेश से बहुत से लोग हज आवेदन से वंचित रह गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसम्बर है और आवेदन न कर पाने वालों की संख्या अधिक है. ऐसे में हज आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग जरूरत है. जिससे हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों को समय मिल सके और अधिक से अधिक लोग हज यात्रा के लिए जा सकें. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक लगभग पांच हजार आवेदकों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी को लिखा गया पत्र.



चार दिसंबर से शुरू हुए थे ऑनलाइन आवेदन : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने बताया कि हज समिति आपकी सेवा में समर्पित है. राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में भी फ़ॉर्म भरे जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अतिरिक्त जनपदों में भी फ़ॉर्म भराने की सुविधा है. किसी भी सहयोग और सहायता के लिए कार्यालय हज समिति उत्तर प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हज नीति 2023 के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से घोषित किया गया है कि हज यात्रा के लिए जारी फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं. साथ ही हाजियों के लिए हर तरह की सुविधा के लिए देशभर में 25 प्वाॅइंट स्थापित किए जाएंगे.



हज आवेदन के लिए जरूरी बातें :अगर आप हज यात्रा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो स्वीकृत कोविड 19 वैक्सीन डोज लगी होनी अनिवार्य है. साथ ही आवेदक के पास पासपोर्ट होना चाहिए. सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कैंसिल चेक की कॉपी और पते का प्रमाणपत्र की कॉपी आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी. इस वर्ष हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटा खत्म कर दिया गया है. प्राथमिकता 70 साल से अधिक आयु के हज यात्रियों को दी जाएगी.

मौलाना कल्बे जवाद से मिलीं ईरान गृह मंत्रालय की डायरेक्टर

भारत के दौरे पर आईं ईरान की गृह मंत्रालय की महिला व परिवार विभाग की डायरेक्टर डॉ. जैनब रस्तगार पनाह ने मंगलवार को मौलाना कल्बे जवाद नकवी के आवास पर मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने ईरान और भारत में रह रहे शिया समुदाय की तरक्की और सामाजिक विकास के बारे में चर्चा की.

मौलाना कल्बे जवाद से मिलने पहुंचीं ईरान गृह मंत्रालय की डायरेक्टर डॉ. जैनब रस्तगार पनाह .

बातचीत के दौरान कल्बे जवाद ने कहा कि भारत में हमारी कौम विकास के रास्ते पर चल रही है. मुल्क में भी शिया समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर देशहित में लगे हुए हैं. इसके अलावा एक अन्य मजलिस उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोम कुमार को वक्फ सम्पत्तियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौलाना के जौहरी मोहल्ला स्थित आवास पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोम कुमार के साथ भाजपा नेता कब्बन नवाब और मौलाना कमरुल हसन मौजूद थे. इस मौके पर मौलाना ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोम कुमार से वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण पर चर्चा की. सोम कुमार ने मौलाना को आश्वस्त किया कि वक्फ बचाओ आंदोलन में वे मौलाना के साथ कंधे से कंधा मिला कर वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा किये भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें : वेबसाइट पर घर बैठे मिलेगी हज यात्रा की पूरी जानकारी, मंत्री धर्मपाल सिंह और दानिश आजाद ने किया शुभारंभ

हज यात्रा से पहले मंत्री दानिश आजाद ने दिया ब्योरा, कहा-सभी तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details