लखनऊ :मुकद्दस हज यात्रा 2024 के आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसम्बर से पहले प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिख आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है. पत्र में अंसारी ने लिखा है कि प्रदेश से बहुत से लोग हज आवेदन से वंचित रह गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसम्बर है और आवेदन न कर पाने वालों की संख्या अधिक है. ऐसे में हज आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग जरूरत है. जिससे हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों को समय मिल सके और अधिक से अधिक लोग हज यात्रा के लिए जा सकें. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक लगभग पांच हजार आवेदकों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है.
चार दिसंबर से शुरू हुए थे ऑनलाइन आवेदन : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने बताया कि हज समिति आपकी सेवा में समर्पित है. राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में भी फ़ॉर्म भरे जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अतिरिक्त जनपदों में भी फ़ॉर्म भराने की सुविधा है. किसी भी सहयोग और सहायता के लिए कार्यालय हज समिति उत्तर प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हज नीति 2023 के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से घोषित किया गया है कि हज यात्रा के लिए जारी फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं. साथ ही हाजियों के लिए हर तरह की सुविधा के लिए देशभर में 25 प्वाॅइंट स्थापित किए जाएंगे.
हज आवेदन के लिए जरूरी बातें :अगर आप हज यात्रा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो स्वीकृत कोविड 19 वैक्सीन डोज लगी होनी अनिवार्य है. साथ ही आवेदक के पास पासपोर्ट होना चाहिए. सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कैंसिल चेक की कॉपी और पते का प्रमाणपत्र की कॉपी आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी. इस वर्ष हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटा खत्म कर दिया गया है. प्राथमिकता 70 साल से अधिक आयु के हज यात्रियों को दी जाएगी.