उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए नोएडा में क्यों नहीं है सेक्टर-13, क्या है इसके पीछे का खेल - पंडित वीरेंद्र नंदा

हाईटेक सिटी नोएडा में सेक्टर 13 न बसाने के पीछे 13 अंक को अशुभ बताया गया है. वहीं प्राधिकरण सेक्टर13 काटते वक़्त मंदी का हवाला देती है.

नोएडा सिटी में नही है सेक्टर 13

By

Published : Aug 25, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में सेक्टर 13 न बसाने के पीछे 13 अंकों अशुभ बताया गया है. वहीं प्राधिकरण 13 सेक्टर काटते वक्त मंदी का हवाला देती है.

नोएडा सिटी में नही है सेक्टर 13

'अशुभ है 13 अंक'

नोएडा शहर में अंधविश्वास के कारण एक विशेष सेक्टर का नामांकरण नहीं हुआ है. सेक्टर 13 न बसने के पीछे की कई कहानियां हैं.

सनातन धर्म के पुजारी पंडित वीरेंद्र नंदा का कहना है कि 13 अंक को अंकविज्ञान में अशुभ माना गया है, साथ ही 13 अंक वाणी भी अच्छी नहीं है. 13 अंक की वजह से कष्ट भी भोगना पड़ता है और आपसी रिश्तों में मतभेद होते हैं इसलिए 13 अंक को अशुभ माना गया है.

कहा जाता है कि जब सेक्टर-13 बनाने की योजना बनाई गई तो मंदी का दौर आ गया. मंदी के कारण प्लॉट नहीं बिकेंगे जिसकी वजह से सेक्टर-13 को अशुभ मान लिया गया है. इसलिए सेक्टर-12 के बाद सीधे सेक्टर-14 नाम दिया गया है. इसी अंधविश्वास के चलते बिल्डरों ने भी मंजिल तो 13 बनाईं लेकिन फ्लैट का नाम 12 A कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details