उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में तेंदुए की दस्तक के साथ ही यूपी के इस जिले में दहशत

By

Published : Dec 25, 2021, 2:04 PM IST

उन्नाव के रामपुर गढौआ गांव में दो लोगों को तेंदुए ने किया जख्मी. पूरी मुस्तैदी के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए जुटी वन विभाग की टीम. रेंजर एसके शर्मा लखनऊ की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील कर सतर्क रहने का दिया सुझाव.

उन्नाव में तेंदुए की दस्तक
उन्नाव में तेंदुए की दस्तक

लखनऊःउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती जनपद उन्नाव के रामपुर गढौआ गांव में तेंदुए ने दो लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसमें से एक की मौत होने की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. मामला सीमावर्ती क्षेत्र का होने के कारण डीएफओ लखनऊ ने भी क्षेत्र के गांवों का मुआयना कर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

जनपद थाना औरास क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव रामपुर गढौआ में गुरुवार शाम को खेत में हरा चारा काटने गए किसान कमलेश कुमार रावत व जंगल में बकरी चरा रहे लाखन पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कमलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल लाखन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में युवाओं को बांटेंगे टैबलेट


घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी जनपद लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद क्षेत्र के सरैया नत्था खेड़ा, सलामतखेड़ा, गौदा खड़ौहा, फतेहपुर मवईकला, भटपुरवा धनाखेडा, दौलतपुर तिरगवा समेत कई गांवों के ग्रामीण अपने खेतों व बागों में जाने से परहेज कर रहे हैं. दहशत की वजह से शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जा रहे हैं.

तेंदुए को पकड़ने के लिए उन्नाव जनपद की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने के हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं रेंजर एसके शर्मा लखनऊ के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील कर सतर्क रहने का सुझाव दिया है. फिलहाल क्षेत्र में अभी तक किसी जंगली जानवर की पुष्टि नहीं हो सकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details