लखनऊ :राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शुक्रवार को तेंदुए के पदचिन्ह मिले. तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. पदचिन्ह मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी.
सूचना मिले पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के पैरों के निशान का निरीक्षण किया. वन विभाग की टीम के मुताबिक, तेंदुए के पैरों के निसान 3 से 4 दिन पुराने हैं. दौलतपुर गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले वह खेतों में पानी लगाने गए थे उस समय भी तेंदुए के पदचिन्ह मिले थे. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई थी.
इसके अलावा सहिजना गांव के जंगल में भी तेंदुए के पुराने पदचिन्ह मिले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने दो दिन पहले रामपुर गढौआ गांव में 2 लोगों पर हमला किया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं शुक्रवार को दौलतपुर गांव में तेंदुए के फिर से पदचिन्ह मिले हैं. इस बात से ग्रामीणों को भय सता रहा है.
इस बाबत वन विभाग के अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि तेंदुए व उनके बच्चे के पदचिन्हों के निशान मिले हैं. जो पदचिन्ह मिले हैं, वह लगभग 3 से 4 दिन पुराने हैं. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. ग्रामीणों से कहा गया है कि किसी भी जानवर की आहट होने पर वन विभाग के नंबरों पर संपर्क सूचित करें.
इसे पढ़ें- अगर आपको दिखाई दे राजधानी में तेंदुआ तो इस नंबर पर दें सूचना