लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर के कन्हैया नगर में तेंदुए ने एक खाली प्लाट को लगभग 12 घंटे तक अपना ठिकाना बनाए रखा. इस बीच रात करीब एक बजे के करीब तेंदुआ अपने उस ठिकाने को छोड़कर बाहर निकला. वहीं, जाल में फंसते ही तेंदुए ने दहाड़ना शुरू किया और दहाड़ सुनकर वहां खड़े वन विभाग के कर्मचारी जाल को छोड़कर मौके से भाग निकले. इधर, मौका देख तेंदुआ भी जाल को फाड़ सभी को चकमा देकर वहां से भाग निकला. तेंदुए के इस तरह खुले में घूमने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं, पुलिस के साथ वन विभाग की टीम पूरे इलाके में गश्त लगा तेंदुए की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह तेंदुए ने पहले पूजा नर्सिंग होम को अपना ठिकाना बनाया था. उसके बाद तेंदुआ कई घरों में फांदते हुए कल्याणपुर के कन्हैया नगर कॉलोनी में पहुंच गया. इस बीच तेंदुए ने एक पुलिसकर्मी ज्ञानेंद्र कुमार, एक महिला विनीता रावत समेत एक युवक वीरू रावत को जख्मी कर दिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसी बीच तेंदुए ने एक खाली प्लाट में घुसकर अपने आप को पेड़ों की आड़ में छुपा लिया था. लेकिन रात का सन्नाटा होते देख तेंदुआ एक बार फिर अपना ठिकाना छोड़ कर बाहर आ निकला. रात करीब एक बजे का इंतजार कर रहे वन विभाग की टीम ने जाल बिछा रखा था. लेकिन वो तेंदुए की दहाड़ सुनकर जाल छोड़कर भाग निकले. तेंदुए ने इस दौरान निकलते हुए एक मीडिया संस्थान के फोटोग्राफर सुधांशु नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट