लखनऊ :पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शहीद पथ पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ लहूलुहान हालात में सड़क पर पड़ा होने की सूचना वन विभाग मिली. आननफानन वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि तेंदुए की मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है.
क्षेत्रीय वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत शहीद पथ पर सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ के पड़े होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी. मौके पर देखा गया तो तेंदुआ को किसी वाहन ने कुचल दिया था. उसके शरीर पर गहरे जख्म थे. निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है. वन विभाग के फॉरेस्टर शौकत उल्लाह खान ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था. तेंदुए के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.