उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में लेखपालों की हड़ताल, भटकते नजर आए शिकायतकर्ता - लेखपालों ने किया कार्य बहिष्कार

यूपी के कई जिलों में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राजस्व संबंधी शिकायतकर्ता अपने कार्य को लेकर जगह-जगह भटकते नजर आए.

etv bharat
लेखपालों की हड़ताल

By

Published : Dec 14, 2019, 12:06 AM IST

हाथरस: जिले में लेखपाल संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शासकीय कार्य प्रभावित रहा और राजस्व संबंधी कार्य के लिए आने वाले लोग भटकते रहे. लेखपालों का कहना है कि शासन स्तर से केवल हमें आश्वासन मिलता आया है. आज तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

हाथरस में लेखपालों का धरना प्रदर्शन.

जालौन में विधानसभा घेराव की तैयारी
जालौन कलेक्ट्रेट में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. इस कारण विभिन्न कामों से तहसील पहुंचे किसानों और अन्य लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. लेखपाल संघ के प्रांतीय सदस्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक धरना दिया जाएगा. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह 27 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे.

जालौन में लेखपालों का धरना प्रदर्शन.

मथुरा में आरपार के मूड में लेखपाल
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर मथुरा जिले के सभी लेखपाल तहसील सदर में एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए. लेखपालों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं. तब तक हम इसी तरह से धरना देते रहेंगे और दिन प्रतिदिन हमारा आंदोलन उग्र होता जाएगा.

यह भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

यह हैं लेखपालों की मांगे
वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, पदनाम बदलने, भत्तों में वृद्धि, मोटरसाइकिल भत्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अन्तर्गत प्रति आवेदन पांच रुपये, पेंशन विसंगति और राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 पर और पीएम किसान का मानदेय दिलाए जाने की मांगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details