लखनऊ : यूपी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को नियुक्त किया है.
सीएम योगी कई विधायकों को सचेतक बनाया गया है. इनमें रामचंद्र यादव, कृष्णा पासवान, अमित अग्रवाल, अनुराग सिंह, राजीव गुंबर, राजीव सिंह उर्फ बब्बू भैया, साकेंद्र प्रताप, सुरेंद्र मैथानी, सौरभ श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, विपिन कुमार डेविड, पियूष रंजन निषाद, सत्यपाल सिंह राठौर, राजीव सिंह पारीक्षा को सचेतक नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ नीरज बोरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 23 मई से राज्य विधानमंडल दल का सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने विधानमंडल दल में तमाम नेताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी है. यह सभी नेता भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और इन्हें विधान मंडल दल में सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है.