उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपरलेस होगा UP का बजट, आज से शुरू होगी विधायकों की ट्रेनिंग - विधानमंडल की कार्यवाही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 18 फरवरी से शुरू होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही पेपरलेस होगी. इसके लिये सभी विधायकों ने एप्पल आईपैड ले लिये हैं. आज से 14 फरवरी तक दो शिफ्टों के बीच विधायकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. तीन-तीन घंटे के प्रशिक्षण के लिये विधायकों के 6 ग्रुप बनाये गये हैं.

पेपरलेस होगा UP का बजट.
पेपरलेस होगा UP का बजट.

By

Published : Feb 12, 2021, 10:04 AM IST

लखनऊ : यूपी सरकार इस बार पेपरलेस बजट पेश करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने एक एप भी तैयार किया है. इस बार बजट की प्रतियां नहीं छापी जाएंगी, सभी विधायक अपने आईपैड के जरिए सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के साथ बजट देख सकेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त (पेपरलेस) की जाएगी. इसके लिए सभी विधायकों का आज से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. यह प्रशिक्षण 14 फरवरी तक चलेगा.

विधायकों को मिला है आईपैड
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त संचालित करने के लिए सभी विधानसभा और विधानपरिषद सदस्यों को एप्पल आईपैड (टेबलेट) उपलब्ध कराया गया है. सभी सदस्यों द्वारा विधानमंडल की कार्यवाही के पेपरलेस संचालन और आईपैड के सुगम क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से आयोजित किया जा रहा है.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण
प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों को आईपैड के शुगम संचालन के लिए आज से विधान भवन स्थित तिलक हाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिवस में दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र एक से 82 तक, 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 83 से 159 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 160 से 243 तक और 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 244 से 322 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र संख्या 323 से 403 तक के सदस्यों एवं नामित सदस्यों को 14 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. 14 फरवरी को ही विधान परिषद के सभी सदस्यों को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details