लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सोमवार को राज्य सरकार ने अपना अनुपूरक बजट पेश किया था. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 33 हजार 700 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था. जिस पर मंगलवार को सदन में सत्ता पक्ष व विपक्ष की तरफ से चर्चा होगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण विधेयक भी सदन में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. समाजवादी पार्टी युवा अन्य विपक्षी दलों की तरफ से अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.
शीतकालीन सत्र (winter session) के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही (proceedings of the house) में अन्य विधाई कार्य भी किए जाएंगे. इसके अलावा जरूरी विषयों पर प्रश्नकाल भी होगा. अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी हुई. जिसमें विपक्षी दलों की तरफ से सदन की कार्यवाही सिर्फ 3 दिन तक चलाये जाने को लेकर सवाल खड़े किए गए. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 1990 में भी 3 दिन सदन की कार्यवाही संचालित की गई थी यह पहला मौका नहीं है. जब सदन की कार्यवाही छोटी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है और अन्य जरूरी विधाई कार्यों को भी संपादित करा रही है.