लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय लिया है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद समीक्षा के उपरांत नए सिरे से निर्वाचन आयोग, नई तिथियों की घोषणा करेगा. इसके बाद चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
विधान परिषद के चुनाव को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खंड स्नातक एवं छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल छह मई 2020 को समाप्त हो रहा है.
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सार्वजनिक अवकाशों के अधीन लगभग चार सप्ताह का समय आवश्यक है.