लखनऊ:सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा विधान भवन के रक्षक की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गेट खोलने को लेकर शुरू हुए विवाद में विधायक ने विधान भवन रक्षक सर्वेंद्र सिंह राठौर की पिटाई कर दी. इस पर सुरक्षाकर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है. इसके साथ ही उप्र सचिवालय विधान भवन रक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. विधान भवन रक्षक संघ चाहता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटनाक्रम पर संज्ञान लें और कोई ठोस कदम उठाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो.
लखनऊ: रक्षक संघ ने बीजेपी MLA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के विधायक द्वारा विधान भवन के रक्षक की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर सुरक्षाकर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है. इसके साथ ही उप्र सचिवालय विधान भवन रक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
भाजपा विधायक ने की विधान भवन रक्षक की पिटाई.
विधायक ने सुरक्षाकर्मी से गेट का दूसरा पल्ला भी खोलने के लिए कहा, इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि दूसरे पल्ले का कुंढा फंसा है, वह नहीं खुल सकता. दो-चार मिनट इंतजार के बाद विधायक ने अपनी गाड़ी से उतरकर सुरक्षाकर्मी की पिटाई कर दी. अब इसी मुद्दे पर सभी सचिवालय कर्मी लामबंद हो रहे हैं. हालांकि विधायक ने पिटाई के आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षाकर्मी ने अभद्रता की थी, इसलिए उसे केवल डांटा था.