उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Legends League Cricket: यूसुफ ने भीलवाड़ा को दिलाई जीत, कैफ की बेहतरीन पारी की चमक पड़ गई फीकी

भीलवाड़ा किंग्स ने एक रोमांचक मैच में मणिपाल टाइगर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) को हरा दिया. यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में खेला गया.

Etv Bharat
भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स

By

Published : Sep 18, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:29 AM IST

लखनऊ:लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (legends league cricket 2022) में भीलवाड़ा किंग्स (bhilwara kings vs manipal tigers) का प्रतिनिधित्व करते हुए पठान बंधु यूसुफ और इरफान रविवार को जब इकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (ekana stadium lucknow) में उतरे तो एक नया इतिहास लिखा गया. दोनों भाई पहली बार किसी फ्रेंचाइजी लीग में एक ही टीम के लिए खेले और अपनी टीम को जीत तक ले गए. इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

यूसुफ ने जहां 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा के लिए 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, इरफान ने एक विकेट लेने के अलावा अपने बड़े भाई के साथ पिच साझा करते हुए 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 उपयोगी रन भी बनाए. पठान बंधु राष्ट्रीय और राज्य की टीमों के लिए साथ खेले हैं. लेकिन, उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में एक ही टीम के लिए कभी एक साथ मैदान साझा नहीं किया था.

यूसुफ की पारी काबिलेतारीफ रही. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई अपनी तेज पारी के दम पर लोकल ब्वाय मोहम्मद कैफ की 73 रनों की बेहतरीन पारी की चमक को फीका कर दिया. यूसुफ की पारी के दम पर भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराकर SKY247.net लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग में पहली जीत दर्ज की.

भीलवाड़ा किंग्स को अंतिम ओवर में 12 रनों की जरूरत थी और टीनो बेस्ट ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से इसे हासिल कर लिया. मणिपाल टाइगर्स के लिए रायन साइडबाटम ने तीन विकेट लिए. जबकि, क्रिस मोफू को दो सफलता मिली. इसके अलावा कप्तान हरभजन सिंह और सुपर सब मुथैया मुरलीधरन ने एक-एक सफलता हासिल की.

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के लाडले मोहम्मद कैफ (73 रन, 59 गेंद, 10 चौके) ने मणिपाल टाइगर्स के लिए एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ कैफ ने ऐसे वक्त में एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया, जब उनकी टीम ने 53 रनों पर पांच विकेट गवां दिए थे.

इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में कैफ ने कप्तान इरफान पठान, चार विकेट लेने वाले फिडेल एडवर्डस, टीनो बेस्ट, एस. श्रीसंत और मोंटी पनेसर जैसे स्तरीय गेंदबाजों के आगे मुश्किल हालात में बिल्कुल भी घुटने नहीं टेके. प्रदीप साहू (30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शिवकांत शुक्ला (नाबाद 16) के साथ अंतिम पलों में 41 रनों की साझेदारी करने वाले कैफ को फिडेल ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट किया. भीलवाड़ा किंग्स के लिए कप्तान इरफान, मोंटी पनेसर और श्रीसंत ने भी एक-एक सफलता हासिल की.

मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप की मालिकाना हक वाली मणिपाल टाइगर्स की कमान जहां भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है. वहीं, भीलवाड़ा समूह की टीम भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान कर रहे हैं.

मणिपाल टाइगर्स

टीम :हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन, तातेंडा ताइबू.

भीलवाड़ा किंग्स

टीम: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर.

गुजरात जायंट्स टीम लखनऊ पहुंची

गुजरात जॉइंट्स की टीम रविवार को लखनऊ पहुंच चुकी है. बता दें कि 19 सितम्बर को मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स और 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाडा किंग्स का मैच है.

टूर्नामेन्ट 16 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा. कुल 15 मैच होंगे. यह मैच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेले जाएंगे. इस लीग में कुल 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाबवे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. इस वर्ष 4 टीमें हिस्सा लेगी. मणिपाल टाईगर्स, गुजरात ज्वाइंटस, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिट.

Last Updated : Sep 19, 2022, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details