लखनऊ:राजधानी के कई कोविड हॉस्पिटल मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने पर मजबूर कर रहे हैं. प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब के निरीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है. अब जिला प्रशासन ऐसे चिकित्सालयों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.
ऑक्सीजन सिलेंडर का अलग से पैसा भी ले रहे हैं अस्पताल
डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मरीजों की डिस्चार्ज समरी के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल ऑक्सीजन का चार्ज अलग से जोड़ रहे हैं, जबकि निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित की गई इलाज की दरों में ऑक्सीजन की दर शामिल है. शासन एवं जिला प्रशासन कोविड अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है.