उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जी शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त ! - बीएसए से मांगी रिपोर्ट खबर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय स्कूलों में 27 सौ से अधिक फर्जी शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है. बीएसए ने फर्जी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करवाने की तैयारी तेज कर दी है.

फर्जी शिक्षकों की बीएसए ने मांगी रिपोर्ट.

By

Published : Sep 18, 2019, 12:00 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय स्कूलों में 27 सौ से अधिक फर्जी शिक्षकों की रिपोर्ट बीएसए से एक माह के भीतर मांगी गई है. बीते दिनों कई फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया था. इसके बाद अब इन फर्जी शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारियां तेज कर दी गई है.

फर्जी शिक्षकों की बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट.

फर्जी शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त
बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय स्कूलों में तैनात 2700 से अधिक फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त होने को है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से एक महीने में फर्जी शिक्षकों को हटाने की रिपोर्ट तलब की है. वहीं निदेशालय ने भी मानव संपदा पोर्टल से सत्यापन कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई

एसआईटी की जांच में परिषदीय स्कूलों में 4000 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आया था. एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर अब तक करीब 1300 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. तत्कालीन प्रमुख सचिव प्रभात कुमार ने सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी सभी फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद अब बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने निदेशालय स्तर पर अपर निदेशक गणेश कुमार के नेतृत्व में कमेटी गठित की है. कमेटी की सूची में शामिल नामों का मानव संपदा पोर्टल से मिलान करेगी और गड़बड़ियां मिलने पर उन सभी फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी. जिनकी सेवा समाप्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'बाजीराव द ब्लड मैन', 75 बार कर चुके हैं रक्तदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details