लखनऊ: छात्र छात्राओं को सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर के विभिन्न अवसरों, परीक्षाओं पर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बुधवार को विस्तृत व्याख्यान (Lecture on Commission in Armed Forces) का आयोजन किया. कर्नल विनोद जोशी ने संक्षिप्त परिचय दिया.
20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल जोशी ने सशस्त्र बलों में कमीशन के अवसर, एसएसबी, मेडिकल और अन्य विभिन्न परीक्षाओं (Lecture on Agniveer Yojana in Lucknow) के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने 12वीं क्लास से पीजी कॉलेज तक कमीशन के विभिन्न प्रकार बताए. सैनिक बनने के लिए विभिन्न विभागों और उनकी योग्यता के बारे में भी बताया.
लखनऊ में सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर योजना पर विशेष लेक्चर दिया गया
बुधवार को लखनऊ में सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर भर्ती योजना पर विशेष लेक्चर (Lecture on Commission in Armed Forces) दिया गया.
गर्ल्स कैडेट्स को प्रशिक्षण के तरीके भी बताए, जिससे वो शारीरिक, लिखित और मेडिकल परीक्षाओं में सफल हो सकें. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के बहुत अधिक लाभ हैं. ये लोग चार वर्षों के बाद वैश्विक जगत में विभिन्न 40 सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं देंगे. कर्नल विनोद जोशी ने कैडेट्स को न केवल सेना में जाने के अवसर बल्कि पीजी और शिक्षा अधिकारी के साथ ही चिकित्साधिकारी बनने के भी सृजनात्मक अवसर के बारे में जागरूक किया.
कर्नल विनोद जोशी ने एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी "सी" सर्टिफिकेट का महत्व भी बताया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि व्याख्यान में 350 कैडेट्स और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. भारतीय कमीशन अग्निवीर के प्रति सभी छात्र-छात्राएं जागरूक और उत्साहित हुए. बता दें कि भारत सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. भर्ती के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं. सेना की तरफ से पूरी ईमानदारी से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ईडी को छापेमारी में माफिया अतीक अहमद के करीबियों से मिला 75 लाख से ज्यादा कैश, 200 बैंक खाते