उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : दूल्हा बनने वाले को ही मिलेगी छुट्टी, अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों को बुलाया वापस

राजधानी में इसी माह होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) और जी 20 को लेकर राजधानी में सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

a
a

By

Published : Feb 6, 2023, 1:17 PM IST

लखनऊ :राजधानी में तैनात पुलिसवालों को अब खुद की शादी के लिए ही अवकाश मिलेगा. जो पुलिसकर्मी पहले से अवकाश पर हैं, उनकी छुट्टियां रद्द कर उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी कर दिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 को लेकर राजधानी में सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने के लिए पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. लखनऊ में करीब 10 हजार सिपाही तैनात किए जाने हैं. ऐसे में पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें वापस बुलाया जा रहा है. अब इन्हें अगले 20 फरवरी तक छुट्टी नहीं मिलेगी.

खुद की या भाई बहन की शादी के लिए मिलेगी छुट्टी : राजधानी के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने जारी आदेश में कहा है कि 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा के लिए फोर्स की सख्त जरूरत है. इसलिए किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जा सकती है.' उन्होंने कहा है कि 'जिन पुलिसवालों की खुद या जिनके सगे भाई और बहन की शादी है, केवल उन्हें छुट्टी दी जाएगी.' इसके लिए उन्हें शादी का पुख्ता सुबूत देना होगा. इसके अलावा जो भी छुट्टी पर गए हैं वो तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करें.'



DGP खुद सुरक्षा व्यवस्था की कर रहे मॉनिटरिंग :लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए डीजीपी मुख्यालय से सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है. जिसकी खुद डीजीपी डीएस चौहान मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, 'सभी जोन और सेक्टर में पुलिसकर्मियों की तैनाती आला अधिकारी खुद कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि 'पुलिस और पीएसी के साथ ही सीएपीएफ और गजटेड ऑफिसर भी सुरक्षा में लगाए गए हैं, वहीं वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए माइक्रो प्लानिंग की गई है, वहीं इसके साथ खुफिया तंत्र को संदिग्धों और अराजक तत्वों को सूचीबद्ध कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं.' उन्होंने कहा है कि 'स्पेशल ऑपरेशनल यूनिट एसटीएफ और एटीएस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. माफिया, अपराधियों और स्लीपिंग मॉड्यूल के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.' उन्होंने बताया कि 'आयोजन के दौरान चिन्हित महत्वपूर्ण जगहों पर ATS की स्पॉट टीम को भी तैनात किया गया है. आयोजन से संबंधित हॉटस्पॉट्स को चिन्हित करके सादे कपड़ों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.'



आयोजन में ड्यूटी करने वाली महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. पुलिसकर्मियों को बारकोड युक्त परिचय पत्र दिया जाएगा. आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए एक कमांड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है, जहां सभी इमरजेंसी व्यवस्थाएं होंगी. कार्यक्रम स्थल, विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की जगह और आवागमन के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी जगहों की ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : Ramcharit Manas की प्रतियां जलाने वाले दो आरोपियों पर लगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details