लखनऊ:राजधानी के थाना क्षेत्र विभूति खंड अंतर्गत स्थित लोहिया संस्थान में हड़कंप सा मच गया था, जब अचानक लोहिया संस्थान में बने एसी प्लांट के ऑक्सीजन टैंक से गैस का रिसाव होने लगा. गैस के रिसाव को देखते हुए आसपास में मौजूद लोगों में भगदड़ मचने लगी. आनन-फानन में पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.
लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑक्सीजन टैंक से रिसाव
राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में बने एसी प्लांट के ऑक्सीजन टैंक से गैस का रिसाव होने के बाद भगदड़ मच गई. मौके पहुंची पुलिस ने जानकारी दी है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्थिति सामान्य है.
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑक्सीजन टैंक से रिसाव
इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर विभूति खंड ने बताया गया कि लोहिया संस्थान के एसी रूम में कुछ इंजीनियर काम कर रहे थे. उसी दौरान ऑक्सीजन गैस का थोड़ा सा रिसाव हुआ था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और न ही कोई हताहत हुआ है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले पर वहां के डॉक्टरों से बात हुई तो उन्होंने भी किसी बड़ी घटना का जिक्र नहीं किया है.