उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान चंद्रिका देवी मंदिर व गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे नेता - Lucknow political news

बाराबंकी से शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सूबे की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ किया. वहीं, रविवार को यह यात्रा लखनऊ पहुंची, जहां पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के नेताओं ने इस यात्रा के बारे में जानकारी दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेताओं ने दी यात्रा की जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेताओं ने दी यात्रा की जानकारी

By

Published : Oct 24, 2021, 2:04 PM IST

लखनऊ: बाराबंकी से शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सूबे की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ किया. वहीं, रविवार को यह यात्रा लखनऊ पहुंची, जहां पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के नेताओं ने इस यात्रा के बारे में जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी व पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र चौधरी, लखनऊ के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता सैफ अली नकवी और मीडिया व कम्युनिकेशन सेल के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया व कम्युनिकेशन सेल के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रियंका गांधी की तरफ से घोषित की गई सात प्रतिज्ञाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह सात प्रतिज्ञाएं हम हर हाल में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर निभाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी प्रतिज्ञा में हर वर्ग को अहमियत दी है. चाहे महिलाएं हो, बेटियां हों, किसान हो या फिर युवा हों.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेताओं ने दी यात्रा की जानकारी

इस मौके पर राकेश सचान ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रियंका गांधी की तरफ से जो वचन दिया गया है, उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. कल बाराबंकी से शुरू हुई इस यात्रा में जगह-जगह इन वचनों के बारे में जानकारी दी गई व पैम्फलेट बांटे गए.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: UP में भाजपा के लिए काल बन सकते हैं किसान, अब संघ के इस नसीहत को कैसे करेंगे दरकिनार!

वहीं, जनता में इस यात्रा के प्रति आकर्षण भी दिखा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बाराबंकी की क्रांतिकारी जमीन से इस यात्रा की शुरुआत हुई है और क्रांति की ही भूमि रानी लक्ष्मी बाई की जमीन पर इस यात्रा का समापन होगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है. प्रियंका गांधी ने महिलाओं का सपना साकार करने के लिए 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है. निश्चित तौर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एक कदम आगे बढ़ेगा. ये यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेताओं ने दी यात्रा की जानकारी

इस मौके पर प्रतिज्ञा यात्रा के चेयरमैन पीएल पुनिया ने कहा कि बाराबंकी के अलावा प्रतिज्ञा यात्रा बनारस और सहारनपुर से भी निकल रही हैं. सभी जगह से यह यात्राएं प्रारंभ हो चुकी हैं. पूरे प्रदेश भर में ये कार्यक्रम प्रियंका गांधी ने तय किया था.

प्रतिज्ञा यात्रा नाम रखने का उद्देश्य यही है कि हम जो प्रतिज्ञाएं ले रहे हैं, उन्हें निभाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने का जो वादा किया है उससे सरकारी विभाग में काम करने वाली महिलाएं भी नौकरी छोड़ कर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो रही हैं.

प्रतिज्ञा यात्रा का यह है कार्यक्रम

पार्टी मुख्यालय से प्रतिज्ञा यात्रा आईआईएम रोड पहुंचेगी. इसके बाद चंद्रिका देवी के दर्शन किए जाएंगे. इसके बाद बख्शी का तालाब में प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत किया जाएगा. यहीं पर नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. इसके बाद यहां से प्रतिज्ञा यात्रा रवाना होगी तो उत्तर विधानसभा में प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा मुंशी पुलिया पर भी स्वागत होगा. आगे बढ़ते हुए कैंट विधानसभा में भी स्वागत की तैयारियां की गई है.

वहीं, कैंट स्थित गुरुद्वारा में पार्टी के नेता मत्था टेकेंगे. बताया गया कि रविवार को यह यात्रा लखनऊ में ही नाइट स्टे करेगी. सोमवार सुबह यह यात्रा लखनऊ के पिकेडली होटल के सामने से रवाना होगी, फिर सरोजिनी नगर होते हुए उन्नाव की ओर बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details