उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी से लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने जताया शोक - सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक

विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्ति किया है. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदायी है.

etv bharat
मुलायम सिंह यादव

By

Published : Oct 10, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:37 PM IST

लखनऊ: दिग्गज नेता, सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव का निधन (Mulayam Singh Yadav passes away) हो गया है. सपा संरक्षक को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद उन्हें 1 अक्टूबर की आईसीयू में शिफ्त कर दिया गया था. वहीं, उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. राजनैतिक गालियारों से भी बड़े-बेड़ नेता उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है।

मयावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद.

ओपी राजभर ने लिखा कि, पिछड़ों,शोषितों,किसानों,जवानों की आवाज़ धरती पुत्र सपा के संरक्षक,देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उप्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि, सपा पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठकने ट्वीट करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नेताजी समाजवाद के अद्वितीय अध्याय का नाम है! 14 वर्ष की उम्र में आंदोलन कर जेल जाने वाले नेता जी ने ग्रामीण भारत के कल्याण को लक्ष्य बनाया और गांव-गांव साइकिल चला कर देश की राजनीति में जगह बनाई।

पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास के रचयिता रहें मुलायम सिंह. “वर्ष 1996 से 2004 तक यानी लोक सभा की तीन पारी हम दोनों लोकसभा में साथ में थे. तभी उनसे मित्रता हुई. मुलायम सिंह जी सांसद रहे, मुख्यमंत्री रहें या और कुछ; लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए तो उनकी एक मात्र सही पहचान रही ‘नेताजी’!

यह भी पढ़ें-सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे, मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details