उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले नेता प्रतिपक्ष - भ्रष्टाचार में लिप्त है योगी सरकार - महिला अपराध में यूपी

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस सरकार में विकास कार्य ठप हो गए हैं. कोई भी कार्य बिना कमीशन के नहीं होता.

leader of opposition ram govind chaudhary
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी.

By

Published : Jan 7, 2021, 1:33 AM IST

लखनऊ : गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर में श्मशान की छत ढहने से 25 लोगों की मौत व बदायूं में गैंगरेप की घटना के बाद प्रदेश सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

'जारी रहेगा किसानों का आंदोलन'

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम की शुरुआत की है, वह किसानों को भरमाने की योजना है. प्रदेश व केंद्र सरकार ने जो भी घोषणाएं किसानों के लिए की थी, एक भी अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसानों का यह धरना जारी रहेगा.

'भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज है यह सरकार'

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान की छत ढहने से 25 लोगों की मौत के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज सरकार है. इस समय हर निर्माण में आधा कमीशन लिया जा रहा है और जिस तरह से देने वाला यह कह रहा है कि पैसा ऊपर तक जाता है तो इसमें अधिकारी-कर्मचारी को दंडित करने की क्या जरूरत है. सरकार में कोई सामने आया है, जिसने इस्तीफा दे दिया हो.

'इस्तीफा दे सरकार'

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, निश्चित रूप से सरकार में यदि जरा भी नैतिकता है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए था या फिर विधानसभा भंग कर फिर से चुनाव कराना चाहिए था.

'सरकार से नहीं सुधर रही कानून व्यवस्था'

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल है. प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मानवाधिकार आयोग पहले ही कह चुका है कि दुनिया में महिला अपराध में यूपी नंबर वन पर है और भारत पांचवें स्थान पर है और जिस तरह से हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज की बात कही है तो अब उत्तर प्रदेश में कहने को बचा ही क्या है.

विपक्षी दल हो रहे हमलावर

बताते चलें कि गाजियाबाद के मुरादनगर में 25 लोगों की मौत व बदायूं में गैंगरेप की घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोल दिया है. हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद घटना के दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बदायूं की घटना को लेकर भी मुख्यमंत्री गंभीर हैं. बावजूद इसके विपक्षी दल लगातार प्रदेश सरकार पर हमला कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details