लखनऊ:राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ के जोन-4 में अभियान चलाया गया. जिसमें नजूल की भूमि पर कब्जा किए सैकड़ों लोगों को हटाया गया. जहां 60 हजार स्क्वायर फीट की जमीन को खाली कराया गया.
नजूल की 100 करोड़ की जमीन को खाली कराया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सरकारी और नजूल की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत आज शनिवार को लखनऊ के जोन 4 स्थित हनुमान मंदिर के आस पास कब्जा की गई नजूल की जमीनों से कब्जा मुक्त कराया गया.
अभी 2 दिन और चलेगी कार्रवाई
तहसीलदार राजेश शुक्ल ने बताया कि कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की थी. मगर उन्हें पीछे हटा दिया गया है और कार्रवाई अभी भी जारी है. अभी ये कार्रवाई 2 दिन तक और चलेगी. इन जगह पर कई ट्रक कबाड़ जमा हुआ है. जिसे हटाया जा रहा है.