उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध अतिक्रमण पर LDA की सख्त कार्रवाई, खाली कराई गई 100 करोड़ की जमीन - LDA Tehsildar Rajesh Shukla

यूपी की राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ के जोन-4 में अभियान चलाया गया. इस दौरान नजूल की भूमि पर कब्जा किए सैकड़ों लोगों को हटाया गया.

अतिक्रमण.
अतिक्रमण.

By

Published : Feb 28, 2021, 9:12 AM IST

लखनऊ:राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ के जोन-4 में अभियान चलाया गया. जिसमें नजूल की भूमि पर कब्जा किए सैकड़ों लोगों को हटाया गया. जहां 60 हजार स्क्वायर फीट की जमीन को खाली कराया गया.

अवैध अतिक्रमण पर LDA की सख्त कार्रवाई.

नजूल की 100 करोड़ की जमीन को खाली कराया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सरकारी और नजूल की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. जिसके तहत आज शनिवार को लखनऊ के जोन 4 स्थित हनुमान मंदिर के आस पास कब्जा की गई नजूल की जमीनों से कब्जा मुक्त कराया गया.

अभी 2 दिन और चलेगी कार्रवाई
तहसीलदार राजेश शुक्‍ल ने बताया कि कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की थी. मगर उन्हें पीछे हटा दिया गया है और कार्रवाई अभी भी जारी है. अभी ये कार्रवाई 2 दिन तक और चलेगी. इन जगह पर कई ट्रक कबाड़ जमा हुआ है. जिसे हटाया जा रहा है.

एलडीए की संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास जब नजूल का काम देख रही थीं तब उन्‍होंने यहां के पेंचीदा मामलों और कब्‍जों को हटाने संबंधित दस्‍तावेजी और अदालती कार्यवाही को लेकर बहुत मेहनत की थी. जिसके बाद यहां के कुछ स्‍टे भी हट गए थे. जिससे ये कार्रवाई करना प्राधिकरण के लिए आसान हो गया. वरना यहां सालों से कब्‍जा नहीं हटाया जा सका था.

मौके पर एलडीए तहसीलदार राजेश शुक्ला, अभियंता सुभाष शर्मा सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई अधिकारी और महानगर पुलिस पीएसी के साथ मौजूद रहे. तभी विरोध के बावजूद कब्जे को हटाने में सफलता हासिल हो सकी.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी सरकार कर रही किसानों का शोषण: जयंत चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details