उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में किसान पथ के पास 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर - अवैध निर्माण बुलडोजर

लखनऊ में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर एलडीए का बुलडोजर एक्शन (Lucknow illegal construction bulldozer action) जारी है. सोमवार को 15 बीघा जमीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया.

प्प्पे
पिप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 9:01 PM IST

लखनऊ : राजधानी में अवैध निर्माण व विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है. पिछले 1 महीने में 12 से अधिक मामलों में एलडीए की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को किसान पथ के पास स्थित भूखंड पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चला.

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लखनऊ को कई जोन में बांटा है. प्रत्येक जोन में जोनल अधिकारी को नियुक्त किया गया है. जोन में अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लाटिंग व बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. अवैध निर्माण की जानकारी मिलते ही नोटिस जारी की जाती है. इसके बाद कोर्ट में मुकदमा चलता है. निर्माणकर्ता और कॉलोनी को विकसित करने वाले कोर्ट में अपना पक्ष रखते हैं. इसके बाद कोर्ट कार्यवाही के निर्देश देता है.

वीसी ने दिए थे निर्देश :लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी की ओर से शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत सोमवार को चिनहट के जुग्गौर के किसान पथ के पास 15 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया.

15 बीघा जमीन पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग :प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अजयवीर द्वारा बीबीडी थानाक्षेत्र में मजरा जुग्गौर के गांव दुधरा व कुम्हारनपुरवा के बीच 15 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. एलडीए से लेआउट पास कराए बिना की हो रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश के तहत आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया. कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कराया गया.

यह भी पढ़ें :बरेली में प्रशासन ने बुलडोजर चला मुक्त कराई करोड़ों की जमीन, पुलिस की सख्ती देख खिसक लिए विरोध करने वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details