लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत विभिन्न निवेशकों के साथ साइन किए गए 31 हजार करोड़ के 116 एमओयू में से 56 परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है. इन परियोजनाओं में तेजी से काम चल रहा है. जिसमें अब तक 2152 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है तथा कार्य की प्रगति के साथ और निवेश आएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निवेशकों के साथ बैठक करके अन्य परियाजनाओं को भी शीघ्र लांच करने के निर्देश दिए हैं. फिलवक्त सामने आ रहा है कि निवेशकों के सामने कई तरह के रोड़े आ रहे हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत 31 हजार करोड़ के निवेश के 116 एमओयू साइन किए गए हैं. इनमें से 16 हजार 500 करोड़ रुपये की 78 परियोजनाएं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं. इनमें से 56 परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है. जिससे 2,152 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. राजधानी में रीयल एस्टेट सेक्टर की इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से लगभग 3,500 लोगों को परोक्ष रूप से जबकि 6,000 लोगों को अपरोक्ष रूप से रोजगार मिलने का दावा किया है.