उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकसित होगी 2552 एकड़ में नयी टाउनशिप, किसानों के साथ चौपाल लगाएगा एलडीए - सहारा की निरस्त टाउनशिप पर नयी टाउनशिप

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2552 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने की योजना तैयारी की जा रही है. इसके तहत 500 एकड़ जमीन किसानों से भी खरीदी जाएगी. इस जमीन को लेने के लिए एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) किसानों संग चौपाल लगाकर उनसे बात करेगा.

एलडीए
एलडीए

By

Published : Dec 1, 2020, 1:42 AM IST

लखनऊः सीजी सिटी व अवध विहार के बाद सुलतानपुर रोड पर 2552 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने की तैयारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके विकास को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. सहारा की टाउनशिप निरस्त होने के बाद 2052 एकड़ जमीन प्राधिकरण को मिल गई है. इसके अलावा एलडीए 500 एकड़ जमीन किसानों से और खरीदेगा. जमीन खरीदने (लैंड पूलिंग) के तहत किसानों से समझौते के लिए चौपाल लगाई जाएगी.

किसानों को लैंड पूलिंग स्कीम की दी जाएगी जानकारी
किसानों को लैंड पूलिंग स्कीम की जानकारी दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि वह जमीन के मालिक भी रहेंगे और बेच भी सकेंगे. एलडीए सचिव पंकज गंगवार योजना को लेकर किसानों के साथ बैठक कर चुके हैं. प्रयास है कि नये साल पर योजना को शुरू कर दिया जाए. किसानों की स्वीकृति मिलते ही जमीन लेने का काम शुरू कर दिया जाएगा और किसानों के साथ संबंधित जमीन पर काम करने की एलडीए की योजना है. इसके लिए एलडीए अफसर किसानों के साथ उनके गांव में चौपाल लगाएंगे.

6015 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना
सचिव पंकज गंगवार ने बताया कि नौ गांवों के किसानों की जमीन लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए मस्तेमऊ, माढ़ारमऊ कला, माढ़ारमऊ खुर्द, चौरासी, चौराइया, दुलारमऊ, मलूकपुर, ढकुवा और बक्कास में जमीनों को अर्जित करने का काम किया जा रहा है. इस पर करीब 6015 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है. डेवलपमेंट के बाद जमीन बेचने से एलडीए को 6750 करोड़ की आय होगी. यहां करीब 25000 रुपये वर्गमीटर में प्लाट बेचने का प्रस्ताव है.

एक चौथाई हिस्सा रहेगा किसानों के पास
किसान अपनी जमीन विकसित होने पर एलडीए की दर पर बेच सकेंगे. एलडीए सचिव का कहना है कि लैंड पूलिंग ऐसी योजना है कि इससे किसानों की जमीन का एक चौथाई हिस्सा उनके पास रहेगा. यही नहीं उन्हें व्यापार के लिए उनकी डिमांड पर मिश्रित भू उपयोग की जमीन भी दी जाएगी.

सहारा की निरस्त टाउनशिप पर बनेगी नयी टाउनशिप
प्राधिकरण के रिकार्ड के मुताबिक सहारा इंडिया को दो बार में 2052 एकड़ में टाउनशिप बनाने का लाइसेंस दिया गया था. वर्ष 2005 में 1784 एकड़ और वर्ष 2016 में संशोधन करते हुए 2052 एकड़ का लाइसेंस दे दिया गया. इसके बाद भी सहारा ने टाउनशिप विकसित नहीं की. प्राधिकरण ने वर्ष 2017 में नोटिस जारी किया था. बीते वर्ष उच्चस्तरीय समिति ने सहारा की टाउनशिप को निरस्त कर दिया था. इसके स्थान पर अब नयी टाउनशिप विकसित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details