लखनऊ:एलडीए (Lucknow Vikas Pradhikaran) की मोहान रोड आवास योजना में ढाई हजार प्लॉट्स का आवंटन ( LDA will sell 2500 plots) किया जाएगा. बहुत जल्दी लखनऊ विकास प्राधिकरण इस योजना को लांच करेगा. इसके अलावा अमीनाबाद की थोक दवा मंडी को सुल्तानपुर रोड की वैलनेस सिटी में स्थानांतरित किया जाएगा. इस संबंध में शहर की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में आउटर रिंग रोड पर आईटी सिटी के अलावा बटलर पैलेस झील सुंदरीकरण परियोजना का भी प्रेजेंटेशन किया गया तथा प्रगति की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई.
एलडीए (Lucknow Development Authority) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कंसल्टेंट उपस्थित रहे.
बैठक में सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का प्रेजेन्टेशन दिया गया. इसमें उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चौरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है. इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र व योगा सेंटर आदि होंगे. इसके अलावा शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडिकल मण्डी को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है.