लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण अगले छह माह में 400 अवैध निर्माण ढहा देगा. एलडीए उपाध्यक्ष ने अभियंताओं को आदेश दिया है कि हर दिन अभियान चलाते हुए यह कार्रवाई की जाए ताकि शहर में अवैध निर्माण पर नियंत्रण हो सके. इस बारे में सभी जोनल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से वैसे तो इस तरह के कई आदेश दिए जा चुके हैं जिनमें से अधिकांश अब भी फाइलों में दबे हैं. एलडीए में ध्वस्तीकरण के आदेश जरूर होते हैं, मगर कार्रवाई नहीं की जाती है. इसी तरह से अब पिछले करीब 20 दिनों में 15 और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए हैं. इनमें से अधिकतर बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने जो नक्शा पास करवाया था, उसके हिसाब से निर्माण नहीं किया गया है. इस वजह से अवैध निर्माणों को पहले सील किया गया और अब नगर विकास अधिनियम के तहत ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के इन इलाकों में एलडीए ध्वस्त करेगा अवैध निर्माण
अलीगंज कालोनी,गोमतीनगर, जानकीपुरम, कानपुर रोड,त्रिवेणी नगर, नक्खास, चौक, अमीनाबाद, कैसरबाग, सीतापुर रोड, कुर्सी रोड, महानगर, सुल्तानपुर रोड, फैजाबाद रोड, हरदोई रोड और शहर के अधिकांश इलाकों में बिल्डर छोटे-छोटे प्लॉट पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और अपार्टमेंट का निर्माण करवाते जा रहे हैं. उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमने करीब 400 अवैध इमारतों की सूची बना ली है. इन सभी इमारतों को हम ध्वस्त करेंगे. यह सूची बनाने का काम हमने आचार संहिता के दौरान किया था.
आचार संहिता लागू होने के दौरान हम यह कार्यवाही नहीं कर पा रहे थे. अब हम फिर एक्शन लेने में जुट गए हैं. अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले छह महीने में यह पूरा काम किया जाएगा ताकि शहर को अवैध निर्माण से मुक्त किया जा सके.
लखनऊ में चार अवैध निर्माण ढहाए गए
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि नरेन्द्र तिवारी एवं आशीष शर्मा ने ग्राम व पोस्ट मौदा में प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराये लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से मून सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग विकसित की थी. कोर्ट के आदेश पर इसे ध्वस्त किया गया. एलडीए के जोन-2 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आसिफ खान व अन्य द्वारा मकान संख्या 570/92/1 के बगल में कासिमपुर पकरी, बौद्ध विहार शांति उपवन पार्किंग स्थल के सामने, सेक्टर-एच, कानपुर रोड, लखनऊ पर अवैध रूप से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. विहित प्राधिकारी अमित राठौर ने बताया कि प्रवर्तन, जोन-1 के अन्तर्गत शैलेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-ए-1-20, एम्मार, गोमती ग्रीन, सेक्टर-7, गोमतीनगर विस्तार एवं सन्दीप चौधरी व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-ए-1-18, एम्मार, गोमती ग्रीन, सेक्टर-7, गोमतीनगर विस्तार तथा पीयूष प्रताप सिंह व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-3/163, विशेष खण्ड, गोमतीनगर मे प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था. इन अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप