उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इन हाउसिंग सोसाइटी में खुला विकास का रास्ता, एलडीए देगा 1.21 करोड़ का फंड

By

Published : Sep 10, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए में आरडब्ल्यूए को कॉर्पस और मेंटीनेंस शुल्क देने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. जिन-जिन आरडब्ल्यूए ने समय से अपने बैंक की डिटेल एलडीए को दे दिए थे. उनका पहले चरण में फंड देने की तैयारियां पूरी हो गयी है.

एलडीए.
एलडीए.

लखनऊः गोमती नगर विस्तार में कुल 12 हाउसिंग सोसाइटी के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को एलडीए पहले चरण में एक करोड़ 21 लाख से अधिक का मेंटिनेंस फंड देगा. फंड सीधे आरडब्ल्यूए के बैंक खाते में दिया जाएगा. जबकिं कॉर्पस फंड एलडीए एफडी कराकर आरडब्ल्यूए को देगा.

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि एलडीए में आरडब्ल्यूए को कॉर्पस और मेंटीनेंस शुल्क देने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. जिन-जिन आरडब्ल्यूए ने समय से अपने बैंक की डिटेल एलडीए को दे दिए थे. उनका पहले चरण में फंड देने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. गोमती नगर विस्तार के कुल 12 आरडब्ल्यूए को पहले चरण में अगले सप्ताह उनके बैंक खाते में एलडीए फंड भेजने की तैयारी में है.

10 फीसदी भुगतान रोक बाकी जमा करेगा एलडीए

उमाशंकर दुबे में बताया मेंटिनेंस का 10 फीसदी रुपये रोकने के बाद एलडीए बाकी आरडब्ल्यूए के बैंक खाते में देने जा रहा है. जिसमें यमुना अपार्टमेंट को 17.10 लाख रुपये देने पर सहमति बनी है. वहीं बेतवा अपार्टमेंट का अब तक का मेंटिनेंस 3,71,411 में से 37,141.00 रोकते हुए 3,34,270 रुपये दिया जाएगा. शिप्रा अपार्टमेंट के लिए 8,33,520 रुपये देगा. वहीं सतलज आरडब्ल्यूए को 11,14,357 रुपया देने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें-LDA ने बुल्डोजर चलाकर खाली कराई 100 करोड़ की जमीन

सरस्वती अपार्टमेंट में कुल 14,18,840 रुपया दिया जाएगा. रोहणी अपार्टमेंट 3,26,792 देने पर सहमति बनी है, जबकिं राप्ती अपार्टमेंट में 6,60,056 रुपये एलडीए देगा. कावेरी अपार्टमेंट 5,04,488 रुपया, गंगा अपार्टमेंट में 21,84,695 रुपये, अलकनंदा अपार्टमेंट में अब तक के बचे हुए कुल 21,77,712, ग्रीनवुड एच ब्लॉक को 5,55,961 रुपया, ग्रीनवुड 4,59,308.00 रुपये देने पर एलडीए ने अपनी मुहर लगाई है.

लखनऊ जनकल्याण महासंघ ने जताया आभार

उमाशंकर दुबे ने बताया कि जहां आरडब्ल्यूए नहीं बना है. वहां एसोसिएशन बनवा कर उनके खाते में एफडी की जाएगी. उमाशंकर दुबे ने लखनऊ जनकल्याण महासमिति की पूरी टीम के साथ-साथ सभी आरडब्ल्यूए और एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी एवं उनकी पूरी टीम के अलावा प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार और साथ में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक का इस सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है. जिनके प्रयास से आज आरडब्ल्यूए को उनका अधिकार कार्पस और मेंटीनेंस फंड मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details