लखनऊ : मास्टर प्लान 2031 (master plan 2031) के तहत लखनऊ की योजना में कई बड़े बदलाव होंगे. लखनऊ के अधिकांश थोक बाजारों को आउटर रिंग रोड के किनारे ले जाया जाएगा. कई नए बस अड्डे बनेंगे और एक नए एयरपोर्ट का भी प्लान है. साथ ही नई आवासीय कॉलोनी और कमर्शियल हब भी आउटर रिंग रोड के किनारे प्लान किए जा रहे हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मास्टर प्लान 2031 को लेकर 14 अक्टूबर तक जनसुनवाई की है. मास्टर प्लान के नए स्वरूप को लेकर आपत्ति और सुझावों को सुना है. जिनके निस्तारण के बाद शासन लखनऊ का नया मास्टर प्लान लागू कर देगा, जिसमें आउटर रिंग रोड का एक अलग महत्व होगा. 104 किलोमीटर के आउटर रिंग रोड के किनारे एक नया लखनऊ बसाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण दोनों ओर आवासीय और कमर्शियल हब बनाएगा. शहर को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण औऱ भीड़ वाले इलाकों को आउटर रिंग रोड के किनारे भेज दिया जाएगा. शहर के बाहर से ही वाहन निकलेंगे, जिससे लखनऊ के भीतर करीब 5000 वाहन रोजाना कम आएंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने दी जानकारी फिलहाल कुर्सी रोड से सुल्तानपुर रोड के बीच में आउटर रिंग रोड पर वाहन दौड़ रहे हैं, जबकि सुल्तानपुर रोड से रायबरेली रोड, रायबरेली रोड से कानपुर रोड, कानपुर रोड से हरदोई रोड, हरदोई रोड से सीतापुर रोड और सीतापुर रोड से कुर्सी रोड के बीच में काम किया जा रहा है. यह काम 2024 से पहले पूरा हो जाएगा, जिसके बाद में आउटर रिंग रोड के किनारे नया लखनऊ बसाने की तैयारी की जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण भूमि अर्जन और अन्य कामों को जल्द ही शुरू कर देगा.
शहर में जाम को खत्म करने के लिए इस तरह के होंगे इंतजाम
- जाम को खत्म करने के लिए नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है.
- दवा मार्केट समेत प्रमुख थोक मार्केट आउटर रिंग रोड पर होंगी.
- रिंग रोड पर जाएगी अमीनाबाद की दवा मार्केट.
- एलडीए नए आउटर रिंग रोड पर नए थोक बाज़ार करेगा विकसित.
यह भी पढ़ें : सोनकर ने लगाया सिविल इंजीनियर के पदों पर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर की मनमानी तैनाती का आरोप
- एलडीए ने इसके विकास के लिए 52 एकड़ जमीन चिन्हित की है, जिसको मास्टर प्लान में शामिल किया गया है.
- किसान पथ के किनारे थीम बाज़ार विकसित किया जाएगा.
- दवा मार्केट, बर्तन बाजार, टाइल्स, सेनेटरी की दुकानें, गल्ला मंडी भी जाएगी.
यह भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की, बोले, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई