उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान पथ पर एलडीए करेगा ये काम, होने लगीं तैयारियां - लखनऊ किसान पथ

लखनऊ विकास प्राधिकरण किसान पथ के आसपास एक टाउनशिप बसाने की योजना बना रहा है. इसके लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दे दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार किसान पथ पर टाउनशिप योजना बनाने को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है.

किसान पथ पर टाउनशिप बनाएगा एलडीए
किसान पथ पर टाउनशिप बनाएगा एलडीए

By

Published : Nov 6, 2020, 6:24 PM IST

लखनऊ: जिले के लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फैजाबाद और सुलतानपुर रोड को जोड़ने वाले किसान पथ के आसपास एक टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है. इसको लेकर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं.

किसान पथ पर टाउनशिप बनाएगा एलडीए
सुलतानपुर रोड योजना का होगा विस्तारीकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण किसान पथ पर अपनी नई टाउनशिप योजना लांच करने की तैयारी कर रहा है. सुलतानपुर रोड योजना को विस्तारीकरण देते हुए यह टाउनशिप किसान पथ पर बसाई जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अयोध्या हाईवे से सुलतानपुर हाईवे तक किसान पथ के एक तरफ टाउनशिप बसाने की योजना से लोगों को मकान मिलने में सुविधा होगी. इसलिए यह योजना लाने की कवायद शुरू की गई है. इसके लिए अधिकारियों को जमीन आदि चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं.
अनियोजित विकास पर लगेगी लगाम
अधिकारियों के मुताबिक किसान पथ के आसपास तमाम प्राइवेट बिल्डरों की तरफ से अनियोजित कॉलोनियां बनाई गई हैं. इनमें अनियोजित विकास हो रहा है. किसान पथ के आसपास लखनऊ विकास प्राधिकरण जब टाउनशिप योजना लांच करेगा तो सुनियोजित विकास होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अर्जन विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जमीन को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. कोशिश है कि पूर्व में प्रस्तावित सहारा टाउनशिप से मुक्त हुई जमीन और एलडीए की प्रस्तावित सुलतानपुर योजना की जमीन को एक साथ मिलाकर पूरे किसान पथ पर अधिग्रहण शुरू किया जाए. इसके लिए लैंड पूलिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी.
जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशनसूत्रों के अनुसार किसान पथ पर टाउनशिप योजना बनाने को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. यह लैंड पूलिंग के लिए होगा. जरूरी होने पर मुआवजा देकर छोटे काश्तकार या भूखंड खरीदने वालों से जमीन ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details