लखनऊ: ईटीवी भारत की एक सप्ताह पूर्व प्रकाशित की गई खबर का बड़ा असर हुआ है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बालू अड्डा में अवैध निर्माण करके बनाई गई, यजदान बिल्डर की अवैध बिल्डिंग को ठेके पर ध्वस्त कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 दिन के भीतर इस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि बिल्डिंग को पूरी तरह से ध्वस्त करके इस जमीन को लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने कब्जे में ले लेगा.
दरअसल, एक सप्ताह पहले ईटीवी भारत ने एलडीए के दिखावे के डिमोलिशन अभियान को लेकर खबर प्रकाशित की थी. गौरतलब है कि लखनऊ में पिछले 4 सालों में 1,300 निर्माणों को ढहाने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन इसमें 15 भी पूरी तरह से नहीं गिराए गए. इस खबर में यजदान बिल्डर की बिल्डिंग के दिखावे के अवैध निर्माण तोड़ने को ही आधार बनाया गया था. जिसके एक सप्ताह के भीतर ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब बिल्डिंग को पूरी तरह से गिराने का निर्णय ले लिया है.