लखनऊ: LDA आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला (LDA will change the look of Lucknow by huge investment) रखेगा. टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से बड़ी तादाद में लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिलेगी. साथ ही उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल/इंस्टीट्यूट भी बनेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं और निवेशकों के साथ बैठक करके निवेश का रोडमैप तैयार किया.
उन्होंने बताया कि कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए अब तक 18 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राधिकरण में आ चुके हैं. विभागों से एनओसी न मिलने के कारण प्रोजेक्ट का कार्य लंबित हो रहा है. इस पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों को जिन-जिन विभागों से औपचारिकताएं पूरी कराने में अड़चनें आ रही हैं. उन सभी की अलग से रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभागों को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाए.